Navsatta
खास खबर

अनामिका शुक्ला बनकर कस्तूरबा विद्यालय में नौकरी करने वाली 15 हज़ार की इनामी गिरफ्तार

रायबरेली,नवसत्ता:अनामिका शुक्ला के दस्तवेज़ों पर नौकरी करने वाली फ़र्ज़ी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पिछले वर्ष जून में मामला सामने आने के बाद तत्कालीन बीएसए आनंद प्रकाश ने बछरावां थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।फ़र्ज़ी शिक्षिका तब से ही फरार थी।
मामला कस्तूरबा विद्यालय से जुड़ा है।प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला बनकर कस्तूरबा विद्यालय में फ़र्ज़ी शिक्षिकाओं का मामला सामने आया था।तत्कालीन बीएसए आनंद प्रकाश ने भी यहां सभी कस्तूरबा विद्यालय के दस्तवेज़ों को खंगलवाया तो बछरावां अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका सामने आई थी।अनामिका शुक्ला को नोटिस देकर दस्तवेज़ों के साथ बीएसए आफिस तलब किया गया तो बीते वर्ष 5 जून को उसने इस्तीफा भेज दिया।शक गहराने पर उसकी छानबीन हुई तो अनामिका शुक्ला बनकर नौकरी करने वाली शिक्षिका फरार हो गई।बीएसए ने बछरावां थाने में फ़र्ज़ी अनामिका शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था।पुलिस तलाश में जुटी लेकिन वह नहीं मिली तो उस पर 15 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया गया था।सोमवार को बछरावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के दुबग्गा इलाके से फ़र्ज़ी शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक अनामिका शुक्ला का नाम इस्तेमाल करने वाली फ़र्ज़ी शिक्षिका का नाम मंजेश कुमारी उर्फ अंजलि है।

संबंधित पोस्ट

भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान बने पिछड़ा राज्य आयोग सदस्य

navsatta

इमोशनल म्यूज़िक वीडियो ‘माँ’ हुआ रिलीज

navsatta

पूर्व मंत्री व सपा विधायक मनोज पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज,मोदी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

navsatta

Leave a Comment