Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

एम्स रायबरेली में आज से भर्ती हो सकेंगे मरीज़,300 बेड के अस्पताल का हुआ शुभारंभ

रायबरेली,नवसत्ता:कोविड की संभावित लहर के खतरे से निपटने के लिए रायबरेली (aiims raebareli)
तैयार है। इसी के तहत रायबरेली और आसपास के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है।एम्स रायबरेली में आज 300 बेड के अस्पताल का शुभारंभ हुआ है।इनमें से 150 बेड पर नॉन कोविड मरीज़ भर्ती होंगे।
तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटने के लिए 150 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित है।नॉन कोविड वाली बेड पर,गायनिक,ऑर्थोपेडिक,जनरल सर्जरी और हार्ट पेशेंट समेत अन्य बीमारियों के मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।300 सौ बेड के इस अस्पताल का आज ही यहां के निदेशक अरविंद राजवंशी ने शुभारंभ किया है।
हम बता दें कि कोरोना काल में कोविड मरीजों को भर्ती करने के साथ ही कुछ दिन पहले यहां ओपीडी शुरू की गई थी।इस बीच एम्स रायबरेली ने ऑक्सीजन प्लांट से लगाने के बाद 300 बेड की आईपीडी भी शुरू कर दी है जिससे संभावित तीसरी लहर के दौरान बड़ी राहत मिलेगी।निदेशक अरविंद राजवंशी का कहना है कि एम्स रायबरेली में उच्चकोटि की सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं जो आसपास एसजीपीजीआई जैसे संस्थान में ही उपलब्ध हैं।

संबंधित पोस्ट

धनबाद में जिला जज की संदिग्ध मौत के मामले में एसआईटी गठित, दो गिरफ्तार

navsatta

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 280 तक पहुंची, राजकीय शोक की घोषणा

navsatta

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

navsatta

Leave a Comment