Navsatta
अपराधखास खबर

व्यापारी पुत्र के मनोरंजन के लिये थाइलैंड से आई कालगर्ल की कोरोना से मौत

लखनऊ,नवसत्ता: राजधानी में  थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल की यहां लोहिया अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई । पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था । 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सामने नहीं आया तो शनिवार को एजेंट की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया । इसी एजेंट के सहारे वह भारत आई थी ।
कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस अब राजधानी में पांव पसार रहे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि ये भी ट्रेस किया जा रहा है कि इस कॉल गर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया है ।
पुलिस के अनुसार ये कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी। उसी ने इसे लखनऊ भेजा था। पुलिस अब इस एजेंट की भी तलाश कर रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि थाईलैंड से आई  कॉलगर्ल कोरोना पॉज़िटिव थी । व्यापारी के बेटे ने कॉल गर्ल की तबियत बिगड़ने पर खुद थाईलैंड एंबेसी को फोन करके इसकी जानकारी दी थी । इसके बाद एंबेसी ने भारत के विदेश मंत्रालय की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।

संबंधित पोस्ट

नक्सलियों की छाती पर चलेगा यूपी का बुलडोजरः सीएम योगी

navsatta

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 जुलाई से खुली अदालत में शुरू होगी सुनवाई

navsatta

दक्षिण अफ्रीका: जेल में बंद जैकब जुमा के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन, सेना तैनात

navsatta

Leave a Comment