Navsatta
खास खबर

स्मृतियों में अजर अमर स्मृति शेष डाक्टर राम दल पांडेय जी

बस्ती 3 अक्टूबर-नवसत्ता।किसान पीजी कॉलेज हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष डाक्टर राम दल पांडेय जी के निधन पर कॉलेज अलुमनी एसोसिएशन द्वारा एक आनलाइन श्रद्धांजलि हुई जिसमें पूर्व छात्रों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  मनोज सिंह ने अपनी स्मृतियों को मानसपटल पर रेखांकित कर डाक्टर राम दल पांडेय जी के सरलता और मृदुभाषी व्यवहार की चर्चा की तो बुंदेलखंड वि वि के प्रोफ़ेसर डाक्टर राजेश कुमार पांडेय ने उन्हें सार्वजनिक जीवन में कई हस्तियों का प्रेरक बताते हुए उन्हें श्रद्धा सुनने अर्पित किया। कॉलेज की पूर्व छात्र श्रीमती अनीता जी ने अपनी धुंधली स्मृतियों से उन्हें भावांजलि अर्पित किया तो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डाक्टर एचपी पाठक ने डाक्टर पांडेय को शिक्षा जगत की अपूर्णीय क्षति बताया।कॉलेज अलुमनी एसोशियेशन के संस्थापक कनवेनर व पूर्व अध्यक्ष दुर्गा दत्त पांडेय ने डाक्टर पांडेय जी के साथ गुजरे पलों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में अनगिनत लोगों ने भाग लेकर उन्हें नमन किया।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 12 मई 2021

navsatta

पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन आज

navsatta

सीएम योगी का फरमान, 3 माह के भीतर सभी मंत्री घोषित करें अपनी संपत्ति

navsatta

Leave a Comment