Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

झोल ही झोल हैं मिशन जल जीवन में, सिनसिस कंपनी पर लगे हैं कई आरोप

संजय श्रीवास्तव
लखनऊ, नवसत्ता:जल जीवन मिशन का जो लक्ष्य है वो अभी शुरू भी नहीं हो पाया कि कई तरह के गड़बड़ घोटाले और कामों को लेकर झोल ही झोल नजर आने लगे हैं। जिन कंपनियों को थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन का काम सौंपा गया उनमें से ही एक है सिनसिस (CEINSYS) टेक लिमिटेड। इस कंपनी पर आरोप लग रहा है कि इसने जल जीवन मिशन का काम पाने के लिये फर्जी कागजात का सहारा लिया है इस कंपनी ने जो अनुभव प्रमाण पत्र लगाये हैं वो पुणे बेस्ड कंपनी के हैं जबकि जो कंपनी काम कर रही है वो मुंबई बेस्ड है लिहाजा उसे मुंबई में काम करने का अनुभव सर्टिफिकेट लगाना चाहिए, पर उसने ऐसा नहीं किया अब एसडब्ल्यूएसएम के हिसाब से यदि अनुभव प्रमाण पत्र किसी और जगह का है तो तकनीकी आधार पर कंपनी को काम नहीं दिया जाना चाहिए पर मिशन के अधिकारियों ने इस कमी को नजरअंदाज करते हुए सिनसिस को थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन का काम दे दिया। इस बाबत जब मिशन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जाती है तो या तो किसी का फोन नहीं उठता और अगर उठ भी गया तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।
यही नहीं सिनसिस को राज्य के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर सौ दिन के अभियान के अंतर्गत  पाइपलाइन के जरिए पहुंचाए जाने वाले पीने के पानी का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करना था। इसके लिए कंपनी को काम के निरीक्षण और सर्वेक्षण के साथ ही गुणवत्ता को भी परखना था और साथ ही किन किन जगहों पर पानी पहुंचाना है उनका सर्वेक्षण कर चिन्हीकरण भी करना था। पर दिए गए समय के बावजूद कंपनी ने ना तो अपना काम ही शुरू किया बल्कि उसके लखनऊ स्थित दफ्तर के लोग मिशन की मीटिंग में भी अनजान रहे। इतने महत्वपूर्ण काम को लेकर कंपनी के अधिकारियों की अनभिज्ञता और उदासीनता पर मिशन के तेवर सख्त हो चले हैं । 13-07-2021को प्रमुख सचिव नमामि गंगे की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी जिसका हवाला देकर 16-07-2021 को मिशन के अधिशाषी निदेशक ने सिनसिस टेक लिमिटेड को पत्र के माध्यम से कड़ी चेतावनी दी है कि जल्द ही कंपनी ने काम को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई और लापरवाही पर कोई माकूल जवाब नहीं दिया तो कंपनी का अनुबंध रद्द किया जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

पीएम के मार्गदर्शन में अयोध्या में स्वच्छ जल मुहैया करा रही है योगी सरकार

navsatta

आरएसएस के महामंथन में पहुंचे चंपत राय

navsatta

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

navsatta

Leave a Comment