Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

माया का दावा- यूपी में बसपा की बनेगी अगली सरकार

लखनऊ,नवसत्ताः उत्तर प्रदेश चुनाव से पूर्व सक्रिय हुईं बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज यहां दावा किया है कि प्रदेश में अगली सरकार उन्हीं की बनेगी। उनका कहना है कि सरकार बनने के बाद खुद ही जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी में आ जाएंगे।

अपने आवास पर एएनआई को दिये गये विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। यही कारण है कि हमने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं। बता दें कि बसपा अध्यक्ष ने पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र को नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर बनाकर मीडिया कर्मियों से यह भी अनुरोध किया है कि उनकी पार्टी के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए वे श्री मिश्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

सुलतानपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन ? अनिश्चितता बरकरार

navsatta

प्रदेश में प्रारंभ हुए 94 कोविड केयर सेंटर-शिवराज

navsatta

आरजेडी नेता को सरेआम मारी गोली, फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

navsatta

Leave a Comment