Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने जीता सिल्वर मेडल

लखनऊ,नवसत्ताः टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पैरा एथलीट और नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने रविवार को सिल्वर मेडल अपने नाम किया। गोल्ड मेडल मैच में फ्रांस के खिलाड़ी ने बेहद कड़े मुकाबले में सुहास को हराया। गोल्ड मेडल के लिए फ्रांस के लुकास मजूर के साथ उनका रोमांचक और तगड़ा मैच हुआ, जिसमें उन्हें 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

इसी के साथ गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 38 वर्षीय जिलाधिकारी ने पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी के रूप में इतिहास बना लिया है। बता दें कि शनिवार को सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने से पहले यहां तीन मैच खेले हैं। एक मुकाबले को छोड़कर अब तक खेले तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन दबदबा वाला रहा। बता दें कि शनिवार को दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गोल्ड जीता था। बैडमिंटन इस साल पैरालिंपिक खेलों में पदार्पण कर रहा है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत इस तरह खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ के होटल में 4 बहनों और मां की हत्याःबेटा गिरफ्तार, पिता पर भी शक

navsatta

यूपी में प्रियंका के बाद कौन, में उलझा कांग्रेस आलाकमान

navsatta

दिव्य, भव्य आयोजन से यूपी की बने अनुपम छवि: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment