Navsatta
खास खबर

आज विजेथुआ धाम आएंगे बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

संवाददाता
सुलतानपुर, (नवसत्ता) : जनपद का यह सौभाग्य है कि देश के प्रतिभाशाली व प्रसिद्ध सन्त व कथावाचक विजेथुआ धाम पर श्रीराम कथा कहने के लिए मौजूद व उपस्थित हैं। जहां बीते 10 अक्टूबर से लगातार सातवें दिवस तक चित्रकूट धाम के पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज की कथा सुनने को मिला वहीं इस धाम पर राम भक्त, हनुमान भक्त, राष्ट्र भक्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर सन्त धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज आज 17 अक्टूबर को विजेथुआ धाम में सनातन का डंका बजाएंगे व सभी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।

विजेथुआ महोत्सव कार्यक्रम आयोजक सत्यपथ फाउंडेशन संस्थापक सीईओ विवेक तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तक दो बजे से बाबा बागेश्वर श्री धीरेन्द्र शास्त्री विजेथुआ कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के मध्य उपस्थित हो प्रवचन करेंगे। सनातन के ध्वजवाहक लोकप्रिय युवा सन्त धीरेन्द्र शास्त्री बिजेथुआ धाम महोत्सव में 17 अक्टूबर को जहां उनकी उपस्थिति तय मानी जा रही है वहीं काशी के पीठाधीश्वर सन्त सतुआ बाबा का भी आना तय है।बाबा बागेश्वर के आने की सूचना पर जनपद व स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में लग गया है। उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम नें कहा कि विजेथुआ धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगा व चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे।

संबंधित पोस्ट

एक साथ 16 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

navsatta

राज्य में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी योगी सरकार

navsatta

सुवेन्दु अधिकारी के करीबी सहयोगी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment