Navsatta
देश

हनुमान जन्मोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ विजेथुआ महोत्सव 

संवाददाता

सुलतानपुर नवसत्ता |  विजेथुआ महोत्सव के माध्यम से सत्या इन्फ्रास्ट्रक्चर फाउंडेशन सीईओ निदेशक विवेक तिवारी ने दस दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से विजेथुआ महावीरन धाम को अध्यात्म व आस्था की अलौकिक छटा से सराबोर कर दिया। एक तरफ जहां चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज वें अपने बाल्मीकि रामायण के रामकथा के माध्यम से क्षेत्रवासियों को भक्तिमय किया वहीं उनके शिष्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में लाखों श्रद्धालु भक्ति के सागर में डूबे नजर आए व धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जो देर शाम तक जय श्रीराम व जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

रामभद्राचार्य जी महाराज ने कथा के दौरान कहा कि जब तक मोक्ष की इच्छा रहेगी, व्यक्ति ईश्वर को नहीं पा सकता। जो मुक्त हो जाते हैं, वह भी भगवान राम की शरण चाहते हैं। मुक्त भगवान के गले का हार बनता है और भक्त भगवान के चरणों की सेवा करता है।उन्होंने कहा कि राम, सीता और लक्ष्मण हमारे आराध्य हैं व वाल्मीकि रामायण का उद्धरण देते हुए कहा गया कि राम परमात्मा हैं सीता भक्ति हैं और लक्ष्मण वैराग्य हैं। वैराग्य और भक्ति के संगम से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है।

बीते कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा इसे हम जीवन पर्यन्त कहते रहेंगे व कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब गुरु रामभद्राचार्य जी के संरक्षण में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।उन्होंने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान करते हुए उद्घोष किया कि छुआछूत की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई। धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि समाज को संस्कारवान, ज्ञानवान और बलवान युवाओं की आवश्यकता है और प्रत्येक युवा अपने माता-पिता को भगवान का स्थान दे और उनके सपनों को साकार करे।बागेश्वर बाबा ने शिक्षा के भारतीयकरण पर बल देते हुए कहा कि अंग्रेजी विद्यालयों के साथ संस्कृत विद्यालयों को भी बढ़ावा देना होगा और मंदिरों को शिक्षा से जोड़ना पड़ेगा।इस अवसर पर अयोध्या के महंत राजूदास नें कहा कि गुरुदेव रामभद्राचार्य जी सनातन संस्कृति के प्रहरी हैं। उनकी इच्छा है कि पाक अधिकृत कश्मीर शीघ्र भारत में सम्मिलित हो।आयोजक विवेक तिवारी ने जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व आचार्य रामचंद्र दास जी को उपहार स्वरूप गदा भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. रत्नेश तिवारी व रामविनय सिंह ने किया जिसकी देखरेख व व्यवस्था डा सुरेन्द्र तिवारी नें किया।

कार्यक्रम के अन्तिम दिवस जहां श्री विवेक तिवारी नें कार्यक्रम सहयोगियों प्रशासनिक अधिकारियों गायक कलाकारों तथा पत्रकारों को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया जहां उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी विनय गौतम अध्यक्ष नगर पंचायत आनंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।वहीं श्री तिवारी कालनेमि वधस्थली विजेथुआ धाम पहुंच मकरीकुंड पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश कुमार मिश्रा की देखरेख में आयोजित हनुमान जी प्रकटोत्सव व लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित करने भी पहुंचे तथा 51 वेदपाठी मंत्रोच्चार के साथ श्री विवेक तिवारी नें हनुमान जी का पूजन किया जहां विधायक राजबाबू उपाध्याय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा श्रवण कुमार मिश्र डा रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी विनय गौतम भी उपस्थित रहे। श्री विवेक तिवारी कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या में भी पहुंचे जहां प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा नें अपने पुराने अंदाज में भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।

संबंधित पोस्ट

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बागवानी कलस्‍टर विकास कार्यक्रम का किया शुभारंभ

navsatta

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी के सामने पेश हुए अभिनेता प्रकाश राज

navsatta

जानिये आज किन दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

navsatta

Leave a Comment