Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 16 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

दिनांक 15 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 29 (देर रात) कुल – 29
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 295
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 889
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 72
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 964 आरटीपीसीआर, 2010 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 2974 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 565144
3437 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 8220
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 553487
एक्टिव केस – 2076
रिकवर्ड केस – 5986
मृत्यु – 158
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1437
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 100

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 20 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जगतपुर 161.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, एनटीपीसी अस्पताल ऊँचाहार 25 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं लालगंज 108.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/16.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: समृद्धि श्रीवास्तव, उम्र : 12 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

सरकार ने माना वैक्सीन के साइड इफेक्ट को

navsatta

22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे राउत

navsatta

आम जनमानस के लिए जारी किए गए कंट्रोल रूम नम्बर

navsatta

Leave a Comment