Navsatta
खास खबरचर्चा मेंफाइनेंसमुख्य समाचार

अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधाओं के साथ रिलायंस ने लॉन्च किया जियो फाइनेंस ऐप

नई दिल्ली, नवसत्ताः मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने पहले से बेहतर वित्तीय सेवाएं देने के लिए अपना पूर्णतया विकसित जियोफाइनेंस एप आज लाॅन्च कर दिया है। ऐप के जरिए ग्राहकों के विभिन्न बैंक खातों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को लिंक किया जा सकता है। फाइनेंशियल मार्केट में हिस्सेदारी पाने के लिए बड़ा दांव लगाया है। जियोफाइनेंस एप क बीटा संस्करण करीब 4 माह पहले 30 मई, 2024 को लाॅन्च किया गया था। तब से अब तक इसे 60 लाख उपभोक्ता डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। आरआईएल की फाइनेंसियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने नवरात्रि में जियो फाइनेंस ऐप का नया उन्नत संस्करण लॉन्च किया है।

कंपनी ने आज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पहले से बेहतर वित्तीय सर्विस देने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपना पूर्णतया विकसित जियो फाइनेंस ऐप को लॉन्च किया है। कंपनी दाव कर रही है कि ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर नया एप तैयार किया गया है। नया एप एप्पल एप स्टोर, माईजियो और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रिलायंस कंपनी ने अपने फाइनेंशियल प्रोडक्ट चेन में कई नई सेवाएं जोड़ी है। इनमें होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, होम लोन, संपत्ति पर लोन और म्यूचुअल फंड पर लोन शामिल हैं।

जेएफएसएल के मुताबिक जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) में करीब 15 लाख ग्राहक अपना सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खुलवा चुके हैं। इस बैंक में बचत खाता सिर्फ 5 मिनट में डिजिटल तरीके से खोला जा सकता है। वित्तीय बाजार में पैर जमाने के लिए कंपनी प्रतिस्पर्धी दरों पर लोन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। बचत खाते के साथ डेबिट कार्ड भी मिलेगा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के कारण बचत खाता अधिक सुरक्षित भी होगा।

संबंधित पोस्ट

यूपी में चार करोड़ से अधिक का हुआ टीकाकरण

navsatta

कोविड वैक्सीनेशन का बुरा हाल, फिर भी शासन व प्रशासन थपथपा रहा अपनी पीठ

navsatta

कन्या पूजन कर सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

navsatta

Leave a Comment