Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराज्यस्वास्थ्य

अगले कुछ हफ्तों में देश में उपलब्ध हो जाएगी रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी

नई दिल्ली,नवसत्ता: केंद्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाए जाने की घोषणा के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के साझीदार डॉ रेड्डीज ने आज यहां कहा कि अगले कुछ हफ्तों में हम देश में वैक्सीन उपलब्ध करा देंगे पहले चरण में साढ़े बारह करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रूसी प्रतिष्ठित वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन करने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही साथ इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए डॉक्टर रेड्डी के छह सयंत्रों को तैयार किया जा रहा है ।

कंपनी के ग्लोबल हेड  दीपक सापारा ने बताया कि पहले चरण में हमने 25 करोड़ डोज़ का आर्डर दिया है जो कि हमे उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हमे मिल जाएगी उसके बाद हम इस टीके को सरकारी और निजी तौर पर उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी इस टीके को को माइनस 18 डिग्री टेम्प्रेचर पर रखना होगा। कोल्ड चेन मेंटेन करने की पूरी तैयारी की गई है। आयात करने से लेकर हैदराबाद स्थित कंपनी के विशाल परिसर में वैक्सीन रखने तक और फिर उसे टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने तक कि विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रिसर्च जारी है। शीघ्र ही वैक्सीन 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर तक रखी जा सकेंगी । कंपनी ने देश मे ही इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए अपने 6 प्लांट में तैयारी शुरू कर दी है।

संबंधित पोस्ट

देश की पहली हाइड्रोजन कार से पार्लियामेंट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

navsatta

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट रिजल्ट घोषित करने की दी छूट

navsatta

केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा यूनानी चिकित्सा में स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के लिए गुणवत्ता मानकों पर वेबिनार का आयोजन

navsatta

Leave a Comment