Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

राहुल गांधी ने कहा: ‘वोट चोरी’ करने वालों को सजा जरूर मिलेगी, वक्त बदलेगा

 संवादददाता 

नई दिल्ली,नवसत्ता: राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वोट की चोरी केवल एक चुनावी घोटाला नहीं है, बल्कि यह संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया एक बड़ा धोखा है। राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा, “देश के गुनाहगार सुन लें- वक्त बदलेगा- सजा जरूर मिलेगी।”


बेंगलुरु में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

 

राहुल गांधी आज  बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल होंगे। इस रैली से एक दिन पहले, राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए मतदाता सूची में हेरफेर करके “वोट चोरी” का मॉडल लागू किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह सब भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रहा है, जो संविधान के खिलाफ एक अपराध है।

राहुल गांधी ने बताया कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चुराए गए थे, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यह सीट 32,707 वोटों के अंतर से जीती थी।


 

INDIA गठबंधन की बैठक में पेश की गई प्रस्तुति

 

गुरुवार को विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन के 25 दलों के नेताओं ने राहुल गांधी के आवास पर बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी ने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित धांधली को लेकर एक प्रस्तुति दी। बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ “वोट चोरी मॉडल” का भी विरोध करने का संकल्प लिया।

डिनर मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, NCP नेता शरद पवार सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वे चुनाव में धांधली के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बना रहे हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। विपक्षी नेता सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाले हैं।

संबंधित पोस्ट

जन समस्याओं के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री

navsatta

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कसा शिकंजा

navsatta

कोविड-19ः जानिये प्रदेश में कोरोना के मामले में आंशिक वृद्धि को लेकर सीएम ने क्या कहा

navsatta

Leave a Comment