Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, ‘नया भारत’ थीम के साथ देश आज मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता 

नई दिल्ली, नवसत्ता : देश आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, जिसमें फ्लाइंग ऑफिसर राशिका शर्मा ने सहयोग किया। समारोह में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा हुई, और ‘नया भारत’ थीम के तहत 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य दर्शाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और 128 सदस्यीय गार्ड ऑफ ऑनर ने पीएम का स्वागत किया। इस बार 5,000 विशेष मेहमान, जैसे ओलंपिक्स दल, खेल विजेता, किसान, उद्यमी और सरपंच, समारोह में शामिल हुए। पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम को देशभर में 140+ स्थानों पर सैन्य और अर्धसैनिक बलों के बैंड देशभक्ति धुनें बजाएंगे। ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ ने देश में राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत किया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण में देश को संबोधित किया, जो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (11) से अधिक है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने को ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, इसे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी 125वीं जयंती पर याद किया। पीएम ने कहा, “लाल किला आज लघु भारत का प्रतीक है, जहां गांवों के सरपंच, ‘ड्रोन दीदी’, ‘लखपति दीदी’, खेल प्रतिभाएं और विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता मौजूद हैं। तकनीक ने लाल किले को पूरे भारत से जोड़ा है।
स्वास्थ्य और फिटनेस पर जोर
पीएम ने मोटापे को उभरती स्वास्थ्य चुनौती बताते हुए देशवासियों से जीवनशैली और खानपान में बदलाव की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया, “खाने में तेल का उपयोग 10% कम करें।” यह संदेश ‘फिट इंडिया’, ‘पोषण अभियान’ और ‘ईट राइट इंडिया’ जैसे सरकारी कार्यक्रमों से मेल खाता है। खेलों की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। ‘खेलो इंडिया’ नीति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखार रही है और खेल का इकोसिस्टम देश के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंच रहा है।
जीएसटी सुधार: दीवाली का तोहफा
पीएम ने जीएसटी के आठ साल पूरे होने पर अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की। उन्होंने कहा, “दिवाली तक नए जीएसटी सुधार लागू होंगे, जो आम आदमी के लिए तोहफा होगा। दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम होगा, जिससे MSME और अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।” राज्यों के वित्त मंत्रियों का समूह जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर काम कर रहा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद पर सख्त रुख
पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। उन्होंने कहा, “सेना को रणनीति, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट दी गई थी। यह ऑपरेशन दशकों में अभूतपूर्व था।” भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद को सख्ती से जवाब देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी सेना अपनी शर्तों पर मुंहतोड़ जवाब देगी।
सिंधु जल समझौता और आत्मनिर्भरता
पीएम ने सिंधु जल समझौते को एकतरफा और अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत से निकलने वाली नदियों का पानी भारतीय किसानों का हक है। ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इनकी भूमिका निर्णायक थी। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में पिछले 10 वर्षों के प्रयासों ने सेना को सशक्त बनाया है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

पीएम ने 1 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये और अधिक रोजगार सृजित करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।
ऊर्जा और तकनीकी आत्मनिर्भरता
पीएम ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस पर निर्भरता कम करने के लिए सौर ऊर्जा, हाइड्रो पावर और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में निवेश हो रहा है। 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं, और 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है। तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए उन्होंने स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा और AI की जरूरत बताई। समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने का नया मिशन भी शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘नया भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को रेखांकित किया, जिसमें आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, और रक्षा क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख और जीएसटी सुधार जैसे कदम शामिल हैं।

देश की आजादी असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान और संघर्षों का परिणाम है- सीएम योगी

लखनऊ, 15 अगस्त। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम के उन महान नायकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश को सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि यह स्वतंत्रता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान और संघर्षों का परिणाम है, जिन्होंने उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक देश को एकजुट कर आजादी की लड़ाई लड़ी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और अन्य स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और संकल्प का अवसर है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर है। भारत का संविधान अपने अमृत काल में प्रवेश किया है। भारत के संविधान ने सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बांध करके देश के अंदर सामाजिक न्याय, बंधुता और समता के उन संकल्पों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया है।
सीएम योगी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी हथियारों जैसे मिसाइलों और ड्रोनों, की ताकत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता और सामर्थ्य का प्रतीक है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से स्थानीय उत्पादन को आगे बढ़ाने उसकी ब्रांडिंग करने, उसे मार्केट से लिंक करने, उसको नई डिजाइन और नई तकनीक व पैकेजिंग के साथ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश और दुनिया के मार्केट तक पहुंचाने के लिए जो कार्यक्रम चला वह प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर  लोकल के उस अभियान को एक नई ऊंचाई प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनना देश के स्वाधीनता दिवस का एक संकल्प बनना चाहिए। सीएम योगी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में सिविल पुलिस और अन्य संगठनों की भूमिका की भी सराहना की।
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध होकर विकसित भारत के सपने को साकार करना होगा।

संबंधित पोस्ट

जनशिक्षा विकास समिति के दो दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ समापन

navsatta

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविध्यालय द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

navsatta

किसान महापंचायत आज, लाखों की संख्या में पहुंचे किसान

navsatta

Leave a Comment