संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : क्या आपने कभी सोचा है कि टोल प्लाजा पार करना भी सस्ता हो सकता है? अच्छी खबर है! 15 अगस्त, 2025 से सड़क परिवहन मंत्रालय एक नई योजना शुरू कर रहा है, जिसके तहत आप सिर्फ 15 रुपये में एक टोल प्लाजा पार कर सकेंगे।
इस नई सुविधा का नाम है ‘एनुअल फास्टैग पास’। यह पास खासकर कार, जीप और वैन जैसे प्राइवेट वाहनों के लिए है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस पास की कीमत 3000 रुपये होगी और यह एक साल में 200 यात्राओं के लिए मान्य होगा।
इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्हें बार-बार टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है। अगर आप आमतौर पर एक टोल के लिए 50 रुपये देते हैं, तो 200 बार आने-जाने पर आपका 10,000 रुपये का खर्च आता है। लेकिन इस पास से आप 7000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
इस पास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट नहीं रहेगी। बस एक बार खरीदिए और पूरे साल टेंशन फ्री होकर यात्रा का आनंद लीजिए। यह योजना न सिर्फ आपके पैसे बचाएगी, बल्कि टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से भी छुटकारा दिलाएगी। तो तैयार हो जाइए, 15 अगस्त, 2025 से आपकी यात्रा और भी आसान और सस्ती होने वाली है।