बिहार की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित
संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : सियासी गलियारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधे-सीधे वोट चोरी में शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश में ‘एटम बम’ की तरह फूटेंगे।
संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने स्तर पर जांच कराई है, जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। “मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में हमें वोट चोरी का शक था। हमारी अपनी जांच ने जो उजागर किया है, वो एक ‘एटम बम’ है।”
राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस ‘देशद्रोह’ में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। “मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं, ऊपर से लेकर नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आप कहीं भी हों, भले ही सेवानिवृत्त हो चुके हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।”
इस विस्फोटक बयान के बाद, देश की राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। क्या राहुल गांधी के पास सच में वो सबूत हैं जो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर देंगे? क्या उनके आरोपों से देश में एक बड़ा सियासी तूफान आने वाला है? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में ही मिलेंगे।
बिहार की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित
चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बिहार की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है, जिससे मतदाता अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। यह कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का हिस्सा है।
अब घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं के लिए बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही मतदाता सूची का प्रारूप (Draft Voter List) देख सकते हैं। अगर आपका नाम इस सूची में शामिल नहीं है, तो आप 2 अगस्त से लगने वाले विशेष कैंप में जाकर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना नाम
अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए:
- अपने वेब ब्राउज़र में यह लिंक कॉपी-पेस्ट करें: https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04
- यह लिंक आपको सीधे चुनाव आयोग के पोर्टल पर ले जाएगा, जहाँ आप अपनी जानकारी भरकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
दावा और आपत्ति के लिए विशेष कैंप
अगर आपको लगता है कि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या कोई गलती है, तो आपके पास उसे सुधारने का मौका है।
- कब: 2 अगस्त से 1 सितंबर तक, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
- कहाँ: अपने नजदीकी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय या शहरी निकाय कार्यालय (नगर पंचायत, नगर परिषद्, नगर निगम) में।
ये कैंप रविवार और त्योहारों के दिन भी खुले रहेंगे, ताकि कोई भी मतदाता मौका न चूके। इस दौरान आप नया नाम जुड़वाने, मृत या अयोग्य मतदाताओं का नाम हटाने, या किसी भी जानकारी में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पूरे बिहार के सभी 38 जिलों में उपलब्ध है।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी इस प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां दी जाएंगी।