संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि महाराष्ट्र में 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से बढ़ाए गए हैं. उनके मुताबिक, यह बढ़ोतरी लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच हुई है.
राहुल गांधी ने अपनी बात को और पुख्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जांच में पता चला है कि एक लोकसभा सीट पर लगभग एक लाख वोटों की “चोरी” की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है, न कि उसे बर्बाद करना.
राहुल ने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 25 सीटों की चोरी की गई। अगर ये सीट न होती तो नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री न होते। चुनाव आयोग यह भली भति जानता है इसलिए वह न तो हमें इलेक्ट्रानिक दस्तावेज दे रहा है और न ही वह सीसीटीवी फुटेज दे रहा है।
राहुल ने ये भी कहा कि इस खुलासे के बाद चुनाव आयोग को तत्काल इलेक्ट्रानिक वोटर लिस्ट हमें सौंप देनी चाहिये अन्यथा माना जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है, क्योंकि मैं न सिर्फ कांग्रेस के नेता के तौर पर यह मांग कर रहा हूं बल्कि मैं विपक्ष का नेता भी हूं।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों की मतदाता सूची का हवाला देते हुए चौंकाने वाले दावे किए हैं. उनके अनुसार, “लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किए बिना वोटों की चोरी की जा रही है.” उन्होंने कई आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर संदेह है.
- महाराष्ट्र में लाखों मतदाता: राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में लाखों मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ दिए गए, जो चिंताजनक है.
- वोटिंग टाइमिंग पर सवाल: उन्होंने सवाल उठाया कि शाम 5 बजे के बाद वोटिंग क्यों बढ़ी और चुनाव आयोग ने इसका जवाब क्यों नहीं दिया.
- कर्नाटक में भी धांधली का दावा: राहुल गांधी ने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी का दावा किया. उनके अनुसार, वहां बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता और अवैध पते पाए गए.
चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप
राहुल गांधी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वोटों की यह “चोरी” भाजपा के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से उनके संदेह की पुष्टि हुई. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव में “धांधली” के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है, क्योंकि उन्हें मशीन में पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूची नहीं दी गई थी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव आयोग के साथ मिलकर देश भर में बड़े पैमाने पर “आपराधिक धोखाधड़ी” कर रही है. उन्होंने इस धोखाधड़ी को संविधान के विरुद्ध बताया और कहा कि इसे पूरे देश में अंजाम दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने युवाओं से लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है.