Navsatta
खास खबरदेश

महाराष्ट्र के सीएम बने एकनाथ शिंदे,फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

संवाददाता
मुम्बई,नवसत्ताः महाराष्ट्र के लम्बे चले सियासी ड्रामे के बाद शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने आज राज्य के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। दोनों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मराठी में पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं को बधाई दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पहले कैबिनेट से बाहर रहने का फैसला किया था लेकिन अब उन्होंने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। दरअसल बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने फडणवीस से राज्य के डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुरोध पर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कहने पर देवेंद्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं।

संबंधित पोस्ट

दूसरे चरण में त्रिपुरा-मणिपुर में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान, उत्तर प्रदेश मे सबसे कम

navsatta

अब लखनऊ में वायरल बुखार से मचा हाहाकार, फिरोजाबाद में 50 की मौत, 3 डॉक्टर निलंबित

navsatta

नतीजों की निराशा से उबर कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस

navsatta

Leave a Comment