Navsatta
खास खबर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

मुम्बई,नवसत्ताः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार कर लिया गया है। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल कासकर को ड्रग्स के केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से ड्रग्स, टेरर और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन भी सामने आया है।
मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के खिलाफ एनसीबी की मुंबई टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। ड्रग्स के केस में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी ली गई है। हाल ही में एनसीबी की एक कार्रवाई में चरस के दो जखीरे बरामद हुए थे। इन जखीरों को पंजाब के कुछ गुर्गे कश्मीर से मुंबई लाया करते थे। ड्रग्स लेकर ये गुर्गे कश्मीर से मुंबई बाइक से आया करते थे। करीब 25 किलो चरस का जखीरा बरामद किया गया था।
जब एनसीबी ने चरस के जखीरे बरामद किए तभी ब्यूरो को इस मामले में डी कंपनी का हाथ होने की खबर मिली थी। पूछताछ और जांच के दौरान एनसीबी को यह मामला ना सिर्फ ड्रग्स की सप्लाई और बिक्री का नजर आया था बल्कि ड्रग्स की कमाई से टेटर फंडिंग के सुराग भी हाथ लगे थे।

संबंधित पोस्ट

केंद्र व राज्य शासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम-सुरक्षित यात्रा के लिए किए हैं अनेक प्रबंधः सीएम योगी

navsatta

एस टी एफ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ चार गिरफ्तार

navsatta

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 50 ई-बसों और 25 ई-ऑटो को दिखाई हरी झंडी

navsatta

Leave a Comment