Navsatta
खास खबरमनोरंजनमुख्य समाचार

अभिनेता राजकुमार राव ने एस आर ग्रुप में किया गीत “तुम जो मिले हो” का प्रमोशन

लखनऊ, नवसत्ताः एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटशन बक्शी का तालाब, लखनऊ में आज फिल्म जगत के अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली नई फिल्म “विकी विद्या की वो वाली वीडियो” जो 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है उसके प्रमोशन हेतु एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आए। जिसमें उन्होंने एस आर के बीटेक व एमबीए, आयुष, आईएमबीए के 4000 छात्रों के साथ प्रमोशन में फिल्म के बारे में बताया और अपने वीडियो पर छात्रों के साथ अपने गाने की चित परिचित डांस मुद्रा “तुम जो मिले हो”को भी करके दिखाया और एस आर के सभी छात्रों को फिल्म रिलीज होने पर पूरे परिवार के साथ हाल में देखनें के लिए कहा। तृप्ति डिमरी जो की विद्या के किरदार में हैं उनके वीडियो में उनका कहना था कि वे एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट जरूर आयेंगी।राज कुमार राव के अभिनय पर सशक्त मंचन ,अभिनय कौशल से सभी प्रभावित हुए और छात्रों फैकेल्टी एवं मैनेजमेंट के सभी सदस्यों को बहुत ही आनंद आया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन वा एमएलसी पवन सिंह चौहान,वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान, सभी निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, ऐ ओ, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, स्टाफ सभी उपस्थित रहे । एमएलसी पवन सिंह चौहान ने आए हुए क्रू मेंबर्स,अभिनेता, सह अभिनेता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

संबंधित पोस्ट

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी समेत पूरे परिवार को ओवैसी ने दिलाई एआईएमआईएम की सदस्यता

navsatta

गोरखपुर से कानपुर और काशी के लिए विमान सेवा शुरू, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

navsatta

अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान 25 को होगा

navsatta

Leave a Comment