Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरमुख्य समाचारराजनीतिराज्य

मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार

लखनऊ,नवसत्ता : मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसे रायबरेली लाया जा रहा है।
बता दें कि करीब एक महीने से तबरेज पुलिस की पकड़ से दूर था। तबरेज पर अपने ऊपर फायरिंग करा कर चाचाओं को फंसाने की साजिश रचने का आरोप है। उसकी लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही थी। एसओजी टीम और क्राइम ब्रांच की टीमें तबरेज की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तबरेज राना को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस रायबरेली ला रही है।

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तबरेज ने हाईकोर्ट तक की दौड़भाग की थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिल सकी। तबरेज सदर कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले की विवेचना को स्थानांतरण कराना चाहता था, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली।

गौरतलब है कि 28 जून को तबरेज राना ने अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी। साजिश के तहत तबरेज ने अपने चाचाओं के खिलाफ सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था। हालांकि सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की जांच में तबरेज का झूठ पकड़ में आ गया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि तबरेज ने स्वयं अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी। इस मामले में उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

संबंधित पोस्ट

आज़मगढ़ में पचास से अधिक शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के रडार पर,फ़र्ज़ी दस्तावेज़ लगाकर कर रहे हैं नौकरी

navsatta

अमेरिका भारत में करेगा कोविड की वैक्सीन का उत्पादन

navsatta

अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स केस क्लोज्ड एंटरटेनमेंट और लोकोमोटिव ग्लोबल इंक के साथ मिलाया हाथ

navsatta

Leave a Comment