Navsatta
मनोरंजन

कंगना रनौत कोविड-19 पाॅजिटिव

मुंबई, नवसत्ता : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने पेज में यह खुलासा किया है।
कंगना ने लिखा , “ मैं पिछले कुछ दिनों से काफी थकान और कमजोर महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने से पहले मैंने कल कोरोना जांच करवायी। आज मिली रिपोर्ट में मेरे पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मैंने स्वयं क्वारंटीन कर लिया है। मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है।”
उन्होंने आगे लिखा , “ अब मुझे पता चल गया है और मैं इसे खत्म कर दूंगी। आप लोग इसे अपने ऊपर हावी होने मत दें। अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। चलो इस कोरोना वायरस को हराते हैं। ये कुछ और नहीं है बस एक छोटे समय का फ्लू है जिसे खूब ताकत मिलने लोगों को डरा रहा है। हर हर महादेव ।”

संबंधित पोस्ट

SHILPA GANDHI नज़र आएंगी ‘ससुराल गेंदा फूल सीजन 2’ में

navsatta

म्यूजिक एल्बम ‘राधे राधे’ का हुआ लोकार्पण

navsatta

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में ‘गदर 2’ की शूटिंग जारी

navsatta

Leave a Comment