Navsatta
खास खबरखेल

एम एस वी क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में छीतेपट्टी की टीम को दो रनों से हराया

कादीपुर, सुलतानपुर (नवसत्ता ) :- जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में दो सेमीफाइनल व एक फाइनल मैच खेला गया । पहला सेमीफाइनल रणबीर राजकुमार इंटर कालेज बरवारीपुर और सी एल इंटर कालेज छीटेपट्टी के बीच हुआ जिसमें बरवारीपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 90 रन बनाए जिसके जबाब में छीटेपट्टी की टीम ने एक गेंद शेष रहते 91 रन बनाकर 4 विकेट से मैंच जीत लिया।

दूसरा सेमीफाइनल एम एस वी सुल्तानपुर व हनुमत इंटर कालेज धम्मौर के मध्य सम्पन्न हुआ जिसमें एम एस वी ने पहले बैटिंग करते हुए 75 रन बनाया तथा धम्मौर की टीम 74 रन ही बना सकी व 1 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा।फाइनल मैच सी एल इंटर कालेज छीटेपट्टी व एम एस वी सुल्तानपुर के बीच हुआ ।

छीटेपट्टी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । एम एस वी ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 74 रन बनाए लेकिन छीटेपट्टी की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 72 रन ही बना सकी । इस प्रकार एम एस वी की टीम ने छीटेपट्टी की टीम को 2 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया और जनपद की विजेता टीम बनी। उक्त जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल व सहकारी बैंक चेयरमैन योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हुआ था जिसका आज समापन हुआ। उक्त मैचों में अंपायरिंग अजयबहादुर सिंह व राजकुमार उदात्त सिंह ने किया।

संबंधित पोस्ट

आज से जंतर मंतर पर चलेगी ‘किसान संसद’

navsatta

Mother’s Day Special: मां वो जन्नत है, जो मन्नतों में मांग कर भी नहीं मिलती

navsatta

बागपत में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, इंस्पेक्टर समेत 5 पर एफआईआर

navsatta

Leave a Comment