Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

मिर्जापुर में एटीएम वैन चालक को गोली मारकर 22 लाख की लूट, इलाके में दहशत

मिर्जापुर,नवसत्ताः यूपी के मिर्जापुर जनपद  में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने एक एटीएम का कैश लेकर जा रहे वैन को लूट लिया। बेखौफ बदमाशों ने वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मार दी और आसानी से कैश बॉक्स लेकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फिलहाल इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।वैन लूटते समय बदमाशों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई थी। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला।

वहीं एटीएम कैश वैन लूटे जाने की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों द्वारा पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 22 लाख रुपये लूटे जाने की बात सामने आ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड का अभी उपचार चल रहा है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को ध्यान रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे। उनका फोटो भी पास की इमारत से किसी ने खींच लिया है। दोनों हेलमेट लगाए हुए हैं और उनके हाथ में पिस्‍टल है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

संबंधित पोस्ट

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

navsatta

जी-23 नेताओं को सोनिया का जवाब, मैं फुल टाइम प्रेसिडेंट, मीडिया के जरिए न करें बात

navsatta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की 2 योजनाएं, कहा- बाबा साहेब का सपना होगा पूरा

navsatta

Leave a Comment