Navsatta
अपराध

मेरठ में कक्षा नौ के छात्र को साथी छात्र ने गोली मारी,छात्र की मौत,साथी छात्र फरार

मेरठ,नवसत्ता: कच्ची उम्र में अपराध की तरफ बढ़ते कदमों की एक सनसनीखेज मिसाल सामने आई है।यहां दिनदहाड़े कक्षा 9 के छात्र की हत्या से हड़कम्प मच गया।हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि साथ में पढ़ने वाला छात्र ही बताया जा रहा है।मामला बहसूमा के नवजीवन इंटर कॉलेज के सामने का है। यहां कक्षा 9 के छात्र नितिन को उसके साथ पढ़ने वाले प्रिंस ने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को कॉलेज में रिजल्ट वितरित किया जा रहा था, मृतक भी अपना रिजल्ट लेने आया था। आरोप है कि उसी दौरान प्रिंस ने नितिन पर फायर कर दिया, गोली लगने से गंभीर तौर पर घायल छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नितिन की हत्या के बाद से प्रिंस मौके से फरार है और पुलिस की टीम उसकी जांच में जुटी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली में दरिन्दगी,नाबालिग के साथ दुष्कर्म,हालत गंभीर

navsatta

गोवंश संरक्षण के साथ तस्करी पर लगा ब्रेक, 150 से ज्यादा अवैध स्लाटर हाउस भी बंद

navsatta

Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन आईईडी बम बरामद

navsatta

Leave a Comment