Navsatta
पंजाबराज्य

लुधियाना: सिविल सर्जन को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने से रोका गया था, दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

लुधियाना, 17 अगस्त (नवसत्ता ) : सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में दो पुलिसकर्मियों द्वारा अंदर जाने से रोकने पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह तथा एएसआई जसपाल सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर उन्हें लाइन हाजिर होने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही साथ दोनों पुलिस कर्मचारियों के विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस रमन दीप सिंह भुल्लर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह औलख ने बताया कि वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रशासन द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र जिसका कार्ड नंबर 962 था, के साथ भाग लेने के लिए पहुंचे थे, परंतु वीआईपी गेट पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उनको अंदर जाने से रोका बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके बाजू पकड़ कर एक तरफ कर दिया। मौके पर उन्होंने निमंत्रण पत्र के साथ अपना आईडी कार्ड भी दिखाया परंतु वह नहीं माने। सिविल सर्जन ने कहा कि  उन्होंने देखा कि उक्त पुलिस कर्मचारी कई लोगों को बिना जांच के अंदर जाने दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने गाड़ी में बैठकर ही सारा कार्यक्रम सुना और राष्ट्रीय गान के अवसर पर अपनी गाड़ी के बाहर खड़े हो गाया। बाद में उन्होंने जिलाधीश श्रीमती साक्षी साहनी को पत्र लिखकर सारी घटना से अवगत कराया।  जिलाधीश ने पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से सारी जानकारी दी। आज पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी

navsatta

मां ने तीन माह का बेचा बेटा, अपहरण की रची झूठी कहानी

navsatta

उप्र 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1230 नये मामले आये:प्रसाद

navsatta

Leave a Comment