Navsatta
देश

सीएम योगी ने किया युवा उद्यमी अभियान का शुभारंभ, बोले- अब यूपी का बाजार चीन नहीं, ओडीओपी से चमक रहा है

संवाददाता 

लखनऊ, नवसत्ता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान की शुरुआत की और कहा कि अब यूपी का युवा जॉब लेने वाला नहीं, बल्कि जॉब देने वाला बन रहा है।

चीन से ओडीओपी तक का सफर

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश का बाजार त्योहारों में चीन के उत्पादों से भरा रहता था, लेकिन अब ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) की ताकत इतनी बढ़ गई है कि चीन के सामान को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें ओडीओपी की अहमियत नहीं समझ सकीं क्योंकि उनके लिए परिवारवाद ही प्राथमिकता थी। वे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) को खत्म करने की साजिश में जुटी थीं।

सरकार बना रही है बिजनेस आसान

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आज युवाओं के लिए नौकरी मांगने का नहीं, नौकरी देने का माध्यम बन चुकी है। इस योजना में ब्याज और गारंटी की जिम्मेदारी सरकार लेती है, साथ ही 10% मार्जिन मनी का लाभ भी राज्य सरकार देती है
उन्होंने बताया कि अब तक 2751 करोड़ रुपये 68,000 से अधिक युवाओं को वितरित किए जा चुके हैं।

कॉलेज से कारोबार तक की सीधी राह

सीएम ने कहा कि कई बार विश्वविद्यालयों से निकले युवा सरकार की योजनाओं से अनजान रहते हैं और बिना पर्याप्त जानकारी के कर्ज लेकर कर्ज के बोझ में दब जाते हैं। इसलिए अब विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करके छात्रों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

कॉन्क्लेव बना वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यह अभियान रोजगार को उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि आज 150 नए बिजनेस आइडिया पेश किए जा रहे हैं जो पांच लाख रुपये से भी कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार विश्वविद्यालयों को इस अभियान से जोड़ा गया है और 1100 छात्र इसमें शामिल हुए हैं। आज से रूफटॉप सोलर मेंटेनेंस बिजनेस की भी शुरुआत की गई है। लक्ष्य है कि अगले एक साल में 10 लाख नए उद्यमी प्रदेश में खड़े किए जाएं।

आइडिया से उद्यम तक – सब एक मंच पर

उद्योग आयुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव को एक वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां एक आइडिया से लेकर सफल उद्यम शुरू करने तक की पूरी प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है।

यह कॉन्क्लेव युवाओं के लिए एक ऐसा मंच बनकर सामने आया है, जहां नीति-निर्माता, वित्तीय संस्थाएं, निवेशक, प्रशिक्षक, औद्योगिक ब्रांड और फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि एक साथ मौजूद हैं, जिससे उद्यमिता का रास्ता और भी आसान हो सके।

 

Ask ChatGPT

संबंधित पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा जरूरत हो तो लॉकडाउन लगा दें

navsatta

महा भ्रष्ट व्यवस्था पर ‘मजबूत कार्यवाही’ की उम्मीद : वरुण गांधी

navsatta

आमागढ़ किले पर जबरन झंडा फहराने पर भाजपा सांसद गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment