Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराजनीति

नेताओं का यूटर्न, टीएमसी में वापस आने की हो रही तैयारी

कोलकाता, नवसत्ता : पश्चिम बंगाल की राजनीति में खेला अभी खत्म नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक सरगर्मियां बरकरार हैं।
विधानसभा चुनावों से पहले जब तृणमूल कांग्रेस के 30 से ज्यादा नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली, तब बीजेपी का पलटा भारी दिखने लगा था। लेकिन अब कई नेता घर वापसी की तैयारी में हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, जो एक वक्त ममता बनर्जी के करीबियों में गिने जाते थे फिर से टीएमसी में लौट सकते हैं सिर्फ मुकुल रॉय ही नहीं बल्कि अन्य कई नेताओं ने भी टीएमसी में वापसी के संकेत दिए हैं।
उत्तरपारा से पूर्व टीएमसी विधायक प्रवीण घोषाल ने बीजेपी में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब उनकी मां का देहान्त हुआ तब टीएमसी के सांसद, विधायक ने उनसे बात की । लेकिन बीजेपी में सिर्फ लोकल नेताओं ने शोक जताया।
वहीं राजीव बनर्जी के हाल ही में दिए गए बयान चर्चा के विषय बने हुए हैं उन्होनें कई मौकों पर बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व विधायक दीपेंदु विश्वास ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिख माफी मांगी है। दीपेंदु ने कहा कि पार्टी को छोडऩे का फैसला गलत और इमोशनल था अब वो वापस आना चाहते हैं।
इसी प्रकार टीएमसी की विधायक रहीं सोनाली गुहा ने भी ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ने के फैसले पर अफसोस जताया। उन्होने लिखा- दीदी मैं माफी चाहती हूं अगर आप माफ नहीं करेंगी तो मैं जी नहीं पाऊंगी।
वहीं सरला मुर्म व अमोल आचार्य ने भी बीजेपी पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया और टीएमसी में वापस आने की गुजारिश की है।

संबंधित पोस्ट

अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचा…पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली, पुलिस की राइफल छीनकर भागे थे

navsatta

मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री

navsatta

विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख लोगों को मानदेय पर रोजगार देगी योगी सरकार

navsatta

Leave a Comment