Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

कपिल सिब्बल ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन 

लखनऊ, नवसत्ता: देश के जाने माने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन दायर किया. कपिल सिब्बल आज सपा के प्रमुख अखिलेश यादव व रामगोपाल के साथ लखनऊ स्थित विधानमंडल परिसर में स्थित टंडन हॉल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. वहां सिब्बल ने उन दोनों की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. हाल ही में १६ मई को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

कपिल सिब्बल ने नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है. मैं धन्यवाद दूंगा अखिलेश यादव, आजम खां और प्रोफेसर राम गोपाल यादव का, जिन्होंने पिछली बार भी मेरी मदद की थी. अब मैं कोंग्रेस का सीनियर लीडर नहीं रहा. मैं राज्यसभा में यूपी की आवाज बिना किसी दल के उठाता रहूँगा. हर अन्याय के खिलाफ सदन में आवाज बनता रहूंगा.

संबंधित पोस्ट

सरकार यूपी बोर्ड में भी लागू कर रही एनसीईआरटी पाठ्यक्रम, स्कूलों का हुआ कायाकल्प : सीएम

navsatta

स्वास्थ्यकर्मियों से पीएम मोदी ने की बात, कहा-हिमाचल की सफलता ने देश का विश्वास बढ़ाया

navsatta

सोनभद्र में नवजात बच्चे बेचने के सिंडिकेट का खुलासा

navsatta

Leave a Comment