Navsatta
अपराधखास खबरदेश

सर्विस मेडल से सम्मानित आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, आतंकियों को दे रहे थे खुफिया जानकारी

नई दिल्ली,नवसत्ता: एनआईए  (NIA) में सर्विस मेडल से सम्मानित आईपीएस अधिकारी अरविंद नेगी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि अरविंद नेगी लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारी दे रहे थे. जिसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने नेगी को यूएपीए (UAPA)  के तहत गिरफ्तार किया गया है.

नेगी हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस (IPS) अधिकारी है. खुफिया जानकारी लीक करने मामले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी  (NIA)  ने नेगी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. नेगी के ठिकानों से अनेक गोपनीय दस्तावेज मिले. जिसके बाद नेगी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. वहीं, एनआईए की जांच में भी इसका पता चला है कि, नेगी के जरिए सूचनाएं लीक हुई हैं.

इस मामले को लेकर एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि, एनआईए ने लश्कर को सपोर्ट करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया था. ये लश्कर-ए-तय्यबा को मदद करते थे और उन्हें सूचनाएं देने का काम करते थे. इस कड़ी में अरविंद नेगी का भी नाम सामने आया. इस सिलसिले में एनआईए ने नेगी के ठिकानों पर छापेमारी की तो कई दस्तावेज मिले.

गौरतलब है कि, साल 2011 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी अरविंद नेगी को गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले अरविंद नेगी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी  (NIA) में ही बतौर एसपी तैनात थे. जहां से इस मामले की जांच आरंभ होने के बाद उन्हें वापस उनकी कैडर में भेजा गया था. उन्हें 11 साल तीन महीने एनआईए में प्रतिनियुक्ति मिली थी.

संबंधित पोस्ट

स्मार्ट एग्रीकल्चर पर वेबिनार में बोले पीएम मोदी- एक क्लिक पर किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर होना गर्व की बात

navsatta

सिनेलर्नर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल CIFF 2022 का आयोजन

navsatta

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से खाली पद को संभाला

navsatta

Leave a Comment