Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारविदेश

यूक्रेन में भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह

कीव,नवसत्ता: यूक्रेन में भारत के दूतावास ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की. दूतावास ने भारतीयों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, रूसी सेना 24 घंटे के भीतर कीव शहर पर ताबड़तोड़ हमले को अंजाम दे सकती है, इसलिए एहतियातन भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को शहर छोड़ने के लिए कहा गया है.

आपको बता दें कि रूसी सेनाओं ने कीव के उत्तर में और खार्किव एवं चेर्निहाइव के आस-पास तोपखाने के अपने उपयोग में वृद्धि की है. घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में भारी तोपखाने के इस्तेमाल से नागरिकों के हताहत होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. यह जानकारी ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दी है.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली जाएगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स के अफसरों से कम समय में अधिक लोगों को निकालने के लिए मदद करने को कहा है. भारतीय वायु सेना आज से ऑपरेशन गंगा में कई सी-17 विमान तैनात कर सकती है.

संबंधित पोस्ट

लॉन्च हुआ भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य L-1

navsatta

भाजपाई लगता हूं तो पार्टी से निकाल दें, शिवपाल ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

navsatta

फ्रांस में बैस्टिल दिवस के समारोह में भारत के प्रधानमंत्री होंगे विशिष्ट अतिथि

navsatta

Leave a Comment