Navsatta
खास खबरदेशविदेश

ईरान से चीन जा रहे विमान में बम की सूचना पर भारत ने इमरजेंसी लैंडिंग को नकारा

तेहरान से ग्वांग्झू जा रहे विमान में बम की खबर

जयपुर-दिल्ली में लैंडिंग की मांगी थी इजाजत

भारतीय सीमा क्षेत्र से बाहर निकला विमान

नई दिल्ली,नवसत्ता: ईरानी यात्रियों से भरी फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. यह विमान महान एयरलाइन्स का है, जो कि ईरान के तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहा है. इस बीच फ्लाइट में बम की खबर के बाद उसने दिल्ली और जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी जिसे नामंजूर किए जाने के बाद फ्लाइट चीन की तरफ बढ़ गई और भारतीय हवाई सीमा को छोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक करीब 45 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में ये विमान मंडराता रहा. इस दौरान भारतीय वायुसेना भी पूरे अलर्ट मोड पर था. जैसे ही इस विमान के दिल्ली की ओर आने की खबर मिली तो वायुसेना ने तुरंत अपने दो सुखोई 30एमकेआई लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया.

खास बात तो यह है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई जब राजस्थान के जोधपुर में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर यानी एलसीएच के वायुसेना में शामिल होने की प्रक्रिया चल रही थी. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. फिलहाल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं.

संबंधित पोस्ट

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए रायबरेली में प्रख्यात सिमहंस अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर मनीष चौहान से

navsatta

दादरी पहुंची प्रियंका गांधी, सिंकदराबाद, अनूपशहर व स्याना में किया डोर टू डोर प्रचार

navsatta

ऋषभ पंत की मदद करने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के तहत होंगे सम्मानितः उत्तराखंड डीजीपी

navsatta

Leave a Comment