Navsatta
खास खबरदेश

पूर्वी तट से टकरा सकता है एक और तूफान

नयी दिल्ली, नवसत्ता : चक्रवाती तूफान ताउपे के तबाही मचाने के बाद एक और तूफान इसी महीने पूर्वी तटों से टकरा सकता है।
भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक संकेतों के आधार पर 22 मई के आसपास उत्तरी अंडमान समुद्र एवं इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है तथा बाद के 72 घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान का रूप लेने और धीरे-धीरे तेज होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों तक पहुंचने की संभावना है। यदि ऐसा होता तो पश्चिमी तट पर आए चक्रवाती तूफान के बाद इस साल देश में यह दूसरा तूफान होगा।
उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 21 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर आगे बढ़ने का अनुमान है, जिससे इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने और गहराने की संभावना है।

With Input : UNI

Posted by: Garima

संबंधित पोस्ट

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान नियुक्त हुए एनसीबी के महानिदेशक

navsatta

खड़गे, राहुल, प्रियंका ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई

navsatta

अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम, भारी वाहनों से की जा रही वसूली

navsatta

Leave a Comment