Navsatta
खास खबरचुनाव समाचार

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद का जिले में हुआ स्वागत

रमाकांत बरनवाल

सुलतानपुर (नवसत्ता):– इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रामभुवाल निषाद के जिले में प्रवेश करते ही समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने उनका जोरदार किया। कूरेभार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, पूर्व विधायक अनूप संडा,पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय,जिला महासचिव सलाहुद्दीन,प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा बृजेश यादव,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद,सुल्तानपुर ,श्यामलाल निषाद सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया।

कादीपुर पहुंचने पर पटेल चौक पर आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया व उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद श्री निषाद पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जहां समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक भगेलूराम ,अरुण वर्मा तथा अनूप सन्डा व समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव रंजू व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा आम आदमी पार्टी प्रभारी सुरेश चंद्र एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष रामसूरत शर्मा संगठन प्रभारी संगमलाल अग्रहरि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आस मुहम्मद किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सहाय दूबे महासचिव डा लालजी वर्मा कोषाध्यक्ष अरुण कुमार पाल नगीना देवी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उक्त अवसर पर गठबंधन प्रत्याशी राम भुवाल निषाद जी से क्षणिक साक्षात्कार में जब नवसत्ता संवाददाता ने यह प्रश्न पूछा कि समाजवादी पार्टी से पहले भीम निषाद को टिकट मिला फिर लगातार दस दिनों तक उनके प्रचार प्रसार के बाद उनका अचानक टिकट काट दिया गया तो क्या उनकी प्रत्याशिता से भीम निषाद नाराज हैं तो वे कुछ असहज से हुए पर तुरन्त कहा कि नहीं वे नाराज नहीं हैं।और जब यह प्रश्न पूछा कि क्या वे आपके साथ प्रचार में चलने को तैयार हैं तो वे पहले बगल बैठे पूर्व विधायक भगेलूराम की तरफ देखने लगे फिर तुरंत घूमकर उन्होंने कहा कि हां साथ में निकलेंगे।अब देखना है कि पूर्व घोषित प्रत्याशी भीम निषाद नव घोषित गठबंधन प्रत्याशी बसपा सरकार में पूर्व मत्स्य राज्य मंत्री रहे राम भुवाल जी के समर्थन में निकलते हैं या नहीं जबकि बीते दिवस भीम निषाद का टिकट कटने पर उनके समर्थकों ने रामभुवाल निषाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा उनका पुतला भी फूंका था।

संबंधित पोस्ट

किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां शुरू, नौ जिलों की फोर्स देखेगी सुरक्षा व्यवस्था

navsatta

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दस किलो फ्री अनाज मिलेगा: खड़गे

navsatta

बढ़ने वाला है आर्थिक बोझ! 1 जुलाई से होंगे ये बड़े बदलाव

navsatta

Leave a Comment