Navsatta
राजस्थानराज्य

आंगनबाड़ियों में सप्ताह में तीन बार दूध देने की बजट घोषणा को लागू करे – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर, 31 जुलाई (नवसत्ता )। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने  आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को सुपोषण के लिए सप्ताह में तीन बार दूध दिए जाने की बजट घोषणा को शीघ्र लागू करने के लिए तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपनी अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मोहनलाल यादव, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री ओम प्रकाश बुनकर व निदेशक श्रीमती बिन्दु करुणाकर उपस्थिति रहे।

उप मुख्यमंत्री ने  महिला बाल विकास विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सप्ताह में तीन बार दूध देने की योजना के लागू होने पर बच्चों का पोषहार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा , उन्हें बेहतर पोषण  मिलेगा तथा उनकी उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी।

उप मुख्यमंत्री ने  कहा कि आंगनबाड़ी पर आने वाले बच्चों में पोषण  बढ़ाने के लिए नवाचर किये जाएं जिससे  बच्चों के  बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के संकल्प को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने पोषाहार और पूरक पोषाहार की रेसिपी पर चर्चा कर निर्देश दिए कि पोषण विशेषज्ञों  से सलाह लेकर रेसिपी में आवश्यक संशोधन किये जाएं।

दिया कुमारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र की आवश्यकता और उपयोगिता के अनुसार पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने के कार्य को भी शीघ्रता से पूरा किया जाए।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि आईसीडीएस और महिला अधिकारिता निदेशालय समन्वित रूप से उड़ान योजना को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें।

संबंधित पोस्ट

सरकारी मंडियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर वरुण गांधी सख्त, कहा-साक्ष्य मिलते ही जाऊंगा कोर्ट

navsatta

जहां राम का गुणगान करते थे पक्षी, वह झील संवार रही योगी सरकार

navsatta

UP Board 10th Result Out: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित, कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर, 88.25% पास

navsatta

Leave a Comment