Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

मंदिर हटाने के नोटिस पर हिन्दूवादी संगठनों ने डीआरएम कार्यालय का किया घेराव

आगरा,नवसत्ता: रेलवे प्रशासन ने ताजनगरी के राजामंडी क्षेत्र से चामुंडा देवी मंदिर को हटाने का नोटिस दिया है. इसके खिलाफ आज हिंदूवादी संगठनों ने डीआरएम कार्यालय का घेराव कर वहीं बैठकर हनुमान चालीस का पाठ किया.

हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर मंदिर को शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां मंदिर का गर्भगृह स्थापित है. किसी भी स्थिति में इसे हटने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि रेलवे प्रशासन चाहे तो राजा मंडी स्टेशन को बिल्लौचपुरा शिफ्ट कर सकता है.

बता दें कि आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चामुंडा देवी मंदिर को हटाने की नोटिस के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से आंदोलन चल रहा है. मंदिर की ओर से महंत और उनके समर्थकों ने प्रशासन से साफ-साफ कर दिया है कि वे मंदिर को नहीं हटने देंगे. प्रशासन चाहे तो रेलवे स्टेशन को कहीं और ले जाए. इसके अलावा मामले में स्थानीय सियासत भी शुरू हो गई है.

संबंधित पोस्ट

राज्यपाल-मुख्यमंत्री का आवाहन “सुपोषित” यूपी बने जन आंदोलन

navsatta

महंत अवैद्यनाथ जी के नारे ने आंदोलन में फूंके प्राण

navsatta

बेतुके बयानों से कांग्रेस की लुटिया डुबाने में जुटे आचार्य प्रमोद कृष्णम उर्फ प्रमोद त्यागी

navsatta

Leave a Comment