Navsatta
खास खबरमनोरंजन

सलमान खान की तमिल डेब्यू फिल्म ‘गॉडफादर’ का हिंदी ट्रेलर जारी

मुंबई,नवसत्ता: कोनिडेला प्रोडक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले फिल्म निर्माता आर बी चौधरी और एन वी प्रसाद के द्वारा निर्मित  फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर पीवीआर थिएटर (जुहू ) में साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी और सलमान खान की उपस्थिति में जारी किया गया.
इस ट्रेलर में चिरंजीवी सत्ता पर अपने वर्चस्व पाने के लिए संघर्ष कर रहे है और सलमान खान अपने बड़े भाई को सत्ता पर काबिज करने में मदद कर रहे हैं.

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉडफादर’ 5 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म से सलमान खान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं. विदित हो कि यह फिल्म फिल्म साल 2019 में आई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लुसिफर’ का तेलुगु रीमेक है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था.

मोहन राजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गॉडफादर’ के सभी गीतों को देवघर (झारखंड) की धरती से जुड़े गीतकार विमल कश्यप ने लिखा है और संगीत दिया है थमन श्रीमन ने. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी, एक्ट्रेस नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार में नज़र आएंंगे.

संबंधित पोस्ट

फसल चक्र बदलकर पानी बचाने की नायाब पहल

navsatta

अयोध्या के लिए आठ शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा

navsatta

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

navsatta

Leave a Comment