Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत,धरने पर बैठे

फतेहाबाद, नवसत्ता : किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चादुनी व यूनाइटेड किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना सदर पुलिस स्टेशन के सामने शनिवार रात से धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन रवि आज़ाद और विकास सीसर को तुरंत रिहा करे।

मामला गत मंगलवार टोहाना में जननायक जनता दल के विधायक देवेंद्र सिंह बबली एवं दो किसानों रवि आज़ाद व विकास सीसर के बीच हुई झड़प को लेकर है, जिसके बाद विधायक बबली द्वारा उन दोनों किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देने की वजह से स्थानीय पुलिस ने रवि व विकास को गिरफ्तार कर लिया था। किसान नेताओं की मध्यस्थता की वजह से विधायक देवेंद्र सिंह बबली अपना एफआईआर वापस लेने को राजी हो गए हैं, किंतु प्रशासन रवि आज़ाद एवं विकास सीसर को छोड़ने को तैयार नहीं है।

 

संबंधित पोस्ट

माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र कोरोना संक्रमित, विश्वविद्यालय को प्रशासन ने किया बंद किया

navsatta

ऑक्सीजन,दवा, इंजेक्शन ही नहीं,दो वक्त की रोटी पर भी मुनाफाखोरों की काली छाया

navsatta

कांवड़ यात्रा: सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र व यूपी को नोटिस जारी

navsatta

Leave a Comment