Navsatta
खास खबर

देवरिया कांड में घायल अनमोल के स्वस्थ होने की सूचना पर प्रसन्नता

बड़े भाई के मिलने पर अनमोल के चेहरे पर आयी खुशी

सुलतानपुर ( नवसत्ता ) :- बहु चर्चित देवरिया हत्या काण्ड में एक ही परिवार के पांच की जघन्य हत्या के इकलौते गवाह गम्भीर रूप से घायल परिवार के छठे सदस्य अनमोल दूबे के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना पर जनपदवासियों में भी प्रसन्नता है व सभी ने ईश्वर व चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बीते 2अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर देवरिया के गांव के निवासी अपने परिजनों सहित गांव के ही सत्यप्रकाश दूबे के घर में घुसकर सत्य प्रकाश दूबे समेत पांच अन्य परिजनों की क्रूरता पूर्वक नृशंस हत्या कर दी थी तथा घटना के समय जिस बालक अनमोल दूबे को हमलावर मरा समझ छोड़ दिया था ईश्वर की कृपा व उत्तर प्रदेश शासन की सख्ती व चिकित्सकों द्वारा बेहतर देखरेख के चलते अनमोल दूबे के शरीर में चेतना वापस आ गयी। गोरखपुर अस्पताल में अनमोल से मिलने बड़े भाई के पहुंचने पर छोटे भाई अनमोल का चेहरा खिल गया व दोनों एकसाथ प्रसन्न मुद्रा में दिखे। अनमोल के स्वस्थ होने की सूचना वायरल होने पर जनपद में प्रसन्नता का वातावरण दिखा।

संबंधित पोस्ट

एलडीए की शह पर बिना मानचित्र के ही चल रहा है होटल पाल अवध

navsatta

कांवड़ यात्रा 25 से होगी शुरू, योगी सरकार ने दिए अहम निर्देश

navsatta

नवसत्ता टीम की खबर का असर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सीबीआई का छापा

navsatta

Leave a Comment