Navsatta
ऑफ बीटखास खबरदेशमुख्य समाचारराज्य

गोरखपुरः भिखारी की जेब से निकले साढ़े तीन लाख रुपए, देख के दंग रह गई पुलिस

गोरखपुर,नवसत्ताः  यूपी के गोरखपुर में एक भिखारी की जेब से 3 लाख 64 हजार रुपए निकले हैं। भिखारी के पास इतना कैश देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, भिखारी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। आईडी मांगने के दौरान भिखारी की जेब से इतना कैश निकला। कैश फिलहाल पुलिस थाने में जमा है।

जानकारी के अनुसार, पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी शरीफ बऊंक मूक बधिर है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। शरीफ के परिवार में अन्य कोई नहीं है, वह अपने भतीजे इनायत अली के साथ रहता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शरीफ रोजाना भटहट बाजार में टैक्सी स्टैंड पर सवारियों को बसों और टैक्सियों में बैठाता था। इसके ऐवज में उसे कुछ पैसे मिल जाते थे। इसके साथ ही वह लोगों से भीख भी मांगता था।

गुलरिहा थाने के एसएचओ मनोज कुमार पांडेय का कहना है कि एक भिखारी का एक्सीडेट हो गया था। उसकी जेब से कुल तीन लाख 64 हजार 150 रुपया बरामद हुए हैं। चूंकि भिखारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है, इसलिए उसको बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

संबंधित पोस्ट

गहलोत ने मेगा जॉब फेयर में चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

navsatta

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजन को किया जाएगा जागरूक

navsatta

सांसद मेनका गांधी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

navsatta

Leave a Comment