Navsatta
खास खबर

बेलवाई में पूर्व उप मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत,शिव मन्दिर के विकास की मांग से सम्बन्धित सौंपा मांगपत्र

सुलतानपुर(नवसत्ता ):-पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग से जौनपुर के लिए जाते समय जनपद के अखन्डनगर ब्लाक क्षेत्र के बेलवाई बाजार पहुंचे उ प्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद डा दिनेश शर्मा का क्षेत्र के संभ्रांत जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।पूर्व डिप्टी सी एम लखनऊ से चल पूर्वांचल एक्सप्रेस से होते हुए बेलवाई बाजार पहुंचे थे जहां क्षेत्रवासियों ने उनके काफिले को रोक उनका स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिलीप कुमार मोदनवाल , प्राचार्य डा अवनींद्र पांडेय ,फूलप्रकाश दूबे,आनंद जायसवाल,अशोक गिरी,कतवारु,राजेद्र बिंद,कृपाशंकर सोनी,शिवम गुप्ता,विंध्यवासिनी सिंह,छेदीलाल गुप्ता आदि लोगों ने माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया जहां क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।

देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिवधाम बेलवाई संस्था सचिव दिलीप मोदनवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान श्री रामचंद्र जी व श्री रामजन्मभूमि अयोध्याधाम का चित्र भी भेंट किया।उक्त अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विभाग द्वारा विकास के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने विकास का आश्वासन दिया और वहीं से जौनपुर के लिए सीधे रवाना हो गए।

संबंधित पोस्ट

पीएम की महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचारःजलनिगम से कई गुना महंगे दरों पर कराया गया जल जीवन मिशन में काम

navsatta

अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ धरने पर बैठीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला

navsatta

अतीक अहमद के बेटे असद को दफनाया गयाः कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से की गई निगरानी

navsatta

Leave a Comment