Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद,नवसत्ता: फिरोजाबाद जनपद में आज सुबह भीषण हादसा घटित हो गया. वैगनआर सवार तीन सवारियों की मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ है अभी ये पता नहीं लग सका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. फिलहाल तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार सवार कानपुर के निवासी हो सकते हैं. तीनों शव की उम्र तकरीबन 26 से 35 वर्ष के बीच है. मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं. हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान चेहरे से करना मुश्किल हो रहा है. हादसा थाना सिरसागंज क्षेत्र में कठफोरी रोड बाबा की शाला चौकी के सामने हुआ है.

संबंधित पोस्ट

मिल गया अरुणाचल से किडनैप हुआ ‘मीराम तारौन’, जल्द होगी भारत वापसी

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए सीएचसी शिवगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर राकेश पांडेय से

navsatta

Leave a Comment