Navsatta
खास खबरदेश

गोवा में क्रैश हुआ फाइटर प्लेन मिग 29K, पायलट सुरक्षित

पणजी,नवसत्ता: गोवा में एक मिग 29K लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है. विमान हादसे के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई. क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समुद्र में छलांग लगा दी थी.

घटना के बाद भारतीय नौसेना ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक पूछताछ बोर्ड को आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था.

बता दें कि मिग-29K में रूस द्वारा निर्मित के-36डी-3.5 इजेक्शन सीट होती है, जिसे दुनिया भर में काफी बेहतर भी माना जाता है. वायुसेना में इसकी संख्या 70 के करीब है. वायुसेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना भी इस विमान का इस्तेमाल करती है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि मिग-29K में तकनीकी खराबी आई हो, इससे पहले भी राजस्थान के बाड़मेर में इसी साल 29 जुलाई को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे.

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर कांड: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सभी पहलुओं पर जवाब मांगा

navsatta

‘टाइमपास 3’ का ट्रेलर जारी 

navsatta

कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रास्ता रोकने की कोशिश

navsatta

Leave a Comment