Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, डीएम की तत्परता से बचा हादसा

रायबरेली,नवसत्ता: रायबरेली ज़िलाधिकारी की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने आये किसान के लिए ज़िलाधिकारी चैम्बर से निकलकर उससे मिले। ज़िलाधिकारी ने दफ्तर बाहर खड़े होकर किसान की फ़रियाद सुनी। इतना ही नही, ज़िलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर किसान की समस्या हल करने का आश्वासन भी दिया।
मामला महाराजगंज तहसील इलाके का है। यहां माही गांव का रहने वाले किसान जीतबहादुर सिंह का आरोप है कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। घर के सामने मौजूद ज़मीन पर लगे पेड़ों को भी दबंगों ने काट दिया है। जीतबहादुर ने इसकी शिकायत एसडीएम महराजगंज से भी की थी।
किसान का आरोप है कि एसडीएम से शिकायत के बाद कब्ज़े की कार्रवाई और तेज़ हो गई। किसान इसी से छुब्ध होकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने पहुंचा था। ज़िलाधिकारी को जैसे ही मामले की जानकारी हुई वह तुरंत चैम्बर से बाहर आये और किसान को भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर कार्रवाई होगी।

संबंधित पोस्ट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड मुख्यालय, मुंबई ने सुगम्यता संबंधी मानकों के दिशा-निर्देशों पर कार्यशाला आयोजित की

navsatta

दीदी दो मई को चली जाएगी, उनकी सत्ता में वापसी नहीं हो सकती: मोदी

navsatta

नगर पंचायत कादीपुर विकास की ऊंचाइयों पर ,बनेगा एक इतिहास

navsatta

Leave a Comment