Navsatta
ऑफ बीटखास खबरमनोरंजन

इमोशनल म्यूज़िक वीडियो ‘माँ’ हुआ रिलीज

मुम्बई,नवसत्ता: कुमार नीरज फिल्म्स व स्पार्क मीडिया की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘माँ’ (MAA) को  रिद्धिमा रेकॉड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. म्यूज़िक वीडियो के इस सुनहरे दौर में डायरेक्टर कुमार नीरज के निर्देशन में बनी, माँ की ममतामयी भावनाओं और उसकी महत्ता को  परिभाषित करती इस म्यूज़िक वीडियो को खूब बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है.

कुमार नीरज एक फ़ेमस डायरेक्टर है, उनका एक हिंदी एल्बम सांग ‘इश्क सज़ा’ पुर्व में ही रिद्धिमा रेकॉड्स के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज़ हो चुका है. इसके बाद अब दूसरा म्यूजिक वीडियो ‘माँ’ रिलीज़ हुआ है. इसकी पूरी शूटिंग नागपुर के खूबसूरत लोकेशनों में की गई है.

इस म्यूजिक वीडियो के मुख्य कलाकार राजवीर सिंह, नागपुर के ही छोटे उस्ताद रणवीर सिंह शेखावत और नीतू शेखवात हैं. अस्तिव कर्ण के स्वर से सजी इस म्यूजिक वीडियो में गीत संगीत अनुपमा का है. प्रोड्यूसर हैं वैशाली देव, मुन्नी सिंह, बीना शाह और खुशबू सिंह. डीओपी राहुल तिवारी हैं.

संबंधित पोस्ट

यूपी सरकार ने की फ्री राशन वितरण महाभियान की शुरुआत

navsatta

अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी दोनों एक!

navsatta

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment