Navsatta
खास खबरदेश

ओडिशा: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

भुवनेश्वर,नवसत्ता: भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट पर मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ अधिकारी ने बताया कि यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है. परीक्षण में मिसाइल ने बहुत दूर से लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया.

इससे पहले, भारत ने 23 मार्च को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में किया गया था. रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इस मिसाइल ने सीधे अपने टारगेट को अचीव किया. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी थी.

इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन की लंबी दूरी की सटीक स्ट्राइक क्षमता को सफलतापूर्वक मान्य किया गया था. मिसाइल को 5 मार्च को अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत से दागा गया था. ब्रह्मोस में प्रगति सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप है.

संबंधित पोस्ट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, केजरीवाल बोले- स्वागत है

navsatta

लखीमपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

navsatta

कू ऐप पर करण जौहर ने शुरू किया ‘नए भारत का सपना’ अभियान

navsatta

Leave a Comment