Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

डॉक्टरों ने 30 किलो का ट्यूमर निकाल महिला को लौटाई जिंदगी

महिला वर्षों से चंडीगढ़ में करवा रही थी इलाज

रायबरेली,नवसत्ता: जगतपुर की रहने वाली 70 साल की महिला के ऑपरेशन में कई घंटे लगे और एक निजी अस्पताल की टीम ने ऑपरेशन किया. डॉक्टरों के मुताबिक, टयूमर इतना बड़ा था कि उसके कभी भी फटने की समस्या बनी थी.

रायबरेली के जेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने एक महिला के पेट से लगभग 30 किलो का टयूमर निकालकर उसकी जान बचा ली. 70 साल की महिला के ऑपरेशन में करीब कई घंटे लगे और अस्पताल टीम ने ऑपरेशन किया.

महिला कई वर्षों ने चंडीगढ़ में इसका इलाज करवा रही थी लेकिन सफलता रायबरेली में ही मिली. सर्जरी में शामिल डा. एस. के. पांडे ने बताया कि टयूमर इतना बड़ा था कि उसके कभी भी फटने की समस्या बनी थी. इस वजह से उसकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल सप्ताह भर तक वह अस्पताल में रहेगी. उसकी हालत में सुधार है.

संबंधित पोस्ट

अयोध्या में ब्लास्ट की धमकी के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर

navsatta

महिला से लूट की सूचना देना भाजपा नेता को पड़ा भारी थानेदार धक्का देकर ले गए थाने, हमेशा सुर्खियों में रहे है एसएचओ मिल एरिया

navsatta

₹500 में कुंभ मेले का पुण्य स्नान! फोटो डुबोकर पाप धोने का नया धंधा

navsatta

Leave a Comment