Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्य

नगर पालिका चेयरमैन के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर डीएम फर्रुखाबाद ने किया कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन, शिकायत

लखनऊ,नवसत्ता : पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद मानवेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का खुलेआम उल्लंघन की शिकायत भेजी है.
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश तथा अन्य अफसरों को किये अपने ट्वीट तथा शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें 03 विडियो प्राप्त हुए हैं जो 12 अप्रैल 2021 की रात कायमगंज नगरपालिका, फर्रुखाबाद के प्रांगन में चेयरमैन सुनील कुमार चक के जन्मदिन के बताये गए हैं. इसमें जिलाधिकारी फर्रुखाबाद भी उपस्थित दिख रहे हैं.
अमिताभ ने कहा कि यह स्थिति बेहद अफ़सोसजनक है जिसके अत्यंत गलत संदेश जा रहे हैं. एक ओर आम आदमी पर बात-बात में सख्ती के नाम पर कार्यवाही व वसूली हो रही है, वहीँ यहाँ सब तथ्यों को जानते-बुझते ताकत के नशे में नियमों का खुला मजाक बनाया जा रहा दिखता है.
अतः उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करा कर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है.

संबंधित पोस्ट

चार्ज मिलते ही सुर बदले एडीएम एफआर के,कहा अब सब ठीक है ग़लतफ़हमी हो गई थी

navsatta

झांसी से रवाना हुआ अतीक का काफिला, अब अगला पड़ाव जालौन

navsatta

नेशनल इंटर कालेज में ऐतिहासिक विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन

navsatta

Leave a Comment