Navsatta
क्षेत्रीय

 डीएम ने जिले के बाढ़ पीड़ितों को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा, बंटवाई राहत सामग्री

बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन की राहत टीमें हर समय मुस्तैद
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(नवसत्ता ):– आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम कटरी फिरोजपुर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम कटरी फीरोजपुर, कासिमपुर कटरी, कटरी डूंगरपुर एवं कटरी अमीनाबाद (गंगूपुर्वा मजरा) में रात्रि से गंगा नदी का जल स्तर बढने के कारण आयी बाढ को स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण किया गया। ग्राम कासिमपुर कटरी में कुल 120 परिवार बाढ प्रभावित हैं। ग्राम कटरी डूंगरपुर में कुल 13परिवार बाढ प्रभावित हैं, जिसमें 56 यूनिट हैं। ग्राम कटरी अमीनाबाद (गंगूपुर्वा मजरा) में कुल 200 परिवार बाढ से प्रभावित हैं एवं फीरोजपुर में 24 परिवार बाढ प्रभावित हैं, जिनमें 149 यूनिट हैं। कहा कि ग्राम कासिमपुर कटरी में लन्च पैकेट आदि का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है एवं में बाढ राहत सामग्री भी वितररित की जा चुकी है। कहा कि ग्राम कटरी डूंगरपुर व कटरी अमीनाबाद व कटरी फीरोजपुर रात्रि से बाढ प्रभावित हुये हैं, जिसमें बाढ राहत सामग्री वितरित करायी जा रही है। प्रा०वि० कटरी फीरोजपुर, सत्य नारायण मार्केट कासिमपुर कटरी एवं उच्च मा०वि० भिम्मापुर्वा मौजा कटरी अमीनाबाद में बाढ शरणालय बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामवासियों को सावधान, सुरक्षित व चैकन्ने रहने का सुझाव दिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। उन्होनें कहा कि जलभराव होने से अनेक प्रकार की बीमारिया फैलती है। पीने योग्य पानी को शुद्व रखने के लिये 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन की गोली को डालकर शुद्व पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाए है। इसके अतिरिक्त पानी को गर्म कर ठंडा करने के बाद ही प्रयोग में लाये।
वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुये खान-पान की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा साफ-सफाई के साथ भोजन तैयार किया जाये। उन्होंनें कहा कि यदि कोई पशु बीमार है तो उसका त्वरित इलाज करवाया जाये। बीमार पशुओं से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है। पशु एम्बुलेंस नम्बर 1962 पर काल कर अपने पशुओं को इलाज करवाया जा सकता है। कहा कि गला घोटू टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पशुओं का टीकाकरण करवाया जा रहा है। सभी ग्रामवासी अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करायें।
इस दौरान उन्होंने आपदा से बचाव हेतु आवश्यक एंव महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी तथा बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आपदा राहत के नम्बर 1770 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होनंे कहा कि गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुये नाव का संचालन बंद किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।  इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार गौतम,तहसीलदार  राण शंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

पीएम मोदी का इसी महीने हो सकता है अमेरिका दौरा

navsatta

वि0ख0 हरचन्दपुर-ग्राम पंचायत कठवारा का मतदान 26 अप्रैल,एवं वि0ख0 बछरावा-ग्राम पंचायत पहनासा व वि0ख0 सरेनी-ग्राम पंचायत रामपुरकला का मतदान 29 अप्रैल को नियत: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

प्रदेश में जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेसियों का धरना

navsatta

Leave a Comment