Navsatta
खास खबरमनोरंजन

दिल की बात दिल से कही गई है ‘द व्हाइट एल्बम’ में

मुंबई,नवसत्ता: संगीत के बेताज बादशाह लेस्ली लुईस अपने चाहनेवालों के लिए संगीत का सबसे बेहतरीन नजराना लेकर आये हैं जिसका नाम हैं ‘द वाइट एल्बम’.
‘व्हाइट एल्बम’ को पिछले दिनों टैप अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित ‘टैप’ प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया. जहाँ गायक-कलाकार-कंपोजर लेस्ली लुईस के खास दोस्त और संगीत कलाकार उन्हें बधाई देने पहुँचे. जिनमें से खास थे मशहूर सिंगर हरिहरन जो अपने बेटे अक्षय हरिहरन के साथ आये.
इसके अलावा जीतू शंकर, काव्या जोन्स, विवेक प्रकाश, संदीप सोपरकर, मेजबान अंकित तमांग, डीजे अकबर सामी, गिरीश वानखेड़े, डॉ अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, करण ओबेरॉय, शेरिन वर्गीज और डैनी एम फर्नांडीस , पूजा देवी, लेस्ली बैंड के ड्रमर पार्थ मल्होत्रा, अभिनेता प्रीत कमानी, अभिनेत्री शांतिप्रिया रे, शुभम रे, मेघदीप बोस, श्रुति पाठक, मुकुल दाभोलकर, साशा दाभोलकर, अभिनेता हृषिकेश पांडे, सावियो डी’सा, हृषिकेश चुरी, शेल्डन  डिसिल्वा, बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया और बॉलीवुड कई अन्य नामचीन हस्तियां शामिल थी.
हर एक श्रोता के लिए एक अलग रंग का संगीत देना लेस्ली लुईस को बखूबी आता है. ‘व्हाइट एल्बम’ पूरी तरह से लेस्ली लुईस की व्यक्तित्व की व्याख्या है संगीत हो या उसके बोल हो, वीडियो का हर पहलू, लेस्ली लुईस की दिल की आवाज बयां करता है. दिल की बात दिल से कही गई है ‘द व्हाइट एल्बम’ में.
‘व्हाइट एल्बम’ फिलवक्त स्पॉटिफाई, विंक म्यूजिक और यूट्यूब पर उपलब्ध है.

संबंधित पोस्ट

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब जहरीली शराब बेचने वाले को होगी फांसी या उम्रकैद

navsatta

पकड़ी गई 550 किलो की ऐसी अनोखी मछली, कीमत और खासियत उड़ा देगी होश

navsatta

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, अशोक गहलोत और पायलट समेत अन्य लोग हिरासत में लिए गए

navsatta

Leave a Comment